Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पिकअप के पीछे जा घुसी बाइक, 1 युवक की हालत गंभीर, 1 घायल, इस वजह से हुआ खतरनाक हादसा

कोंडागांव : कोंडागांव जिला अंतर्गत फरसगांव नगर के रेस्ट हाउस के समीप पिकअप के पीछे बाइक जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार 2 युवक घायल हो गए है। इस हादसे में एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भेजा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम आमाबेड़ा निवासी कुश पटेल पिता अमलू पटेल और ग्राम सोडे अजय पटेल पिता कांतू पटेल बाईक में सवार होकर कोंडागांव की ओर जा रहे थे।



दोनो युवक बाईक में सवार होकर कोंडागांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाइवे 30 में रेस्ट हॉउस के समीप पिकअप के अचानक मोडऩे के कारण बाइक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते बाइक पिकअप के पीछे जा घुसी। इस हादसे में बाइक सवार अजय पटेल के सीने में गंभीर चोट आई। उसका फरसगांव अस्पताल में प्राथमिक उपचार पश्चात बेहतर बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल कोंडागांव भेज दिया गया है, इसके साथ ही कुश पटेल के पैर में चोट आई है। उसका उपचार फरसगांव अस्पताल में जारी है।

Exit mobile version