Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मोतीपुर में बड़ा हादसा, पिता पुत्र की मौत, माँ बेटी घायल

(संतोष देवांगन) पाटन : पाटन विधानसभा में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गयी है। आज मोतीपुर चौक में तेज रफ़्तार 14 चक्का सीमेंट कैपशूल वाहन ने बाइक में सवार सतनामी परिवार को अपनी चपेट में ले लिया । इस दर्दनाक हादसे में राजनेद्र बारले (38वर्ष) एव उसके पुत्र प्रभास बारले 4 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी लक्ष्मी (32 वर्ष) और बेटी पुष्पा 14 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए है।

वही माँ बेटी की नाजुक हालत को देखते हुए झीट स्थित सामुदायिक अस्पताल से रायपुर रेफर किया है। आपको बता दे की बाइक में 4 लोग सवार थे। वहीं उनकी साली ने बताया कि मोतीपुर चौक में अनियंत्रित तेज रफ़्तार कैपशूल वाहन ने बाइक में सवार उनके दीदी जीजा सहित 4 लोगों को ठोकर मार दी साथ ही मोटर साइकिल CG07 BX 2942 वाहन के सामने दोनों पहिए के बीच चेचिस में फंस कर लगभग 30 फिट तक घसीटा गया।

इस हादसे में पिता पुत्र की मौत ही गई है वहीं माँ बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे रायपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है की सतनामी परिवार राजेन्द्र बारले अमलीडीह के पास स्थित भाठागांव से बाइक में सवार होकर अपने घर कार्य से खूड़मुड़ा के पास स्थित ग्राम सलोनी जा रहे थे। इस दौरान वे इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए।



पाटन विधानसभा अंतर्गत मोतीपुर चौक में 400 से 500 की तादाद में ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है। दुर्घटना में जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिजन भी रोड जाम कर दिए है। मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन एवं शासन से मांग कर रहे है की दुर्घटना में जिनकी मृत्यु हुई है उन्हें 50 लाख रूपए की मुआवजा मिले। इस खबर पर हम आपको अपडेट रखेंगे बने रहे “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” पर



Exit mobile version