Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बड़ी खबर : 26 शिक्षकों की पत्नियां, डकार गए “महतारी वंदन” योजना का पैसा

26 शिक्षकों की पत्नियों के खाते में महतारी वंदन का पैसा, महतारी वंदन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ाः विभाग ने बीईओ को लिखा पत्र, 2.86 लाख की होगी वसूली

बिलासपुर(कंचनपुर) : छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना में एक के बाद एक फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं। महासमुंद में सचिव द्वारा अपनी शिक्षिका पत्नी को लाभ दिलाने और सनी लियोन के नाम पर लाभ लेने के मामले के बाद अब बिलासपुर जिला के कोटा विकासखंड में पदस्थ शिक्षकों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अपनी पत्नियों के नाम से योजना का लाभ उठाने का गंभीर मामला सामने आया है। महिला एवं बाल विकास विभाग कोटा द्वारा बीईओ को सूची भेजकर इन शिक्षकों की पत्नियों के खातों में जमा 2.86 लाख वसूलने और तीन दिन में जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। ⬇️शेष नीचे⬇️

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग न्यूज़ – जब रक्षक ही बन जाएं असहाय : आधी रात को 5 पुलिसकर्मियों के घरों में चोरी

कोटा विकासखंड के अंतर्गत पदस्थ शिक्षकों के द्वारा अपनी शासकीय नौकरी की जानकारी को छिपाकर अपनी पत्नियों के नाम से महतारी वंदन योजना का आवेदन भरकर इस योजना का लाभ ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शासकीय और संविदा कर्मचारी जो प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में आते हैं उन्हें महतारी वंदन योजना के लाभ से अपात्र किया गया हैं साथ ही उनके परिवार के सदस्य को भी इस योजना से अपात्र किया गया हैं। ⬇️शेष नीचे⬇️

यह भी पढ़े : बटन चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला निगरानी बदमाश गिरफ्तार

*11 माह से आ रही राशि, विभाग बेखबर *
26 शिक्षकों के पत्नियों के खाते में 11 माह से महतारी वंदन योजना का पैसा जा रहा है और महिला एवं बाल विकास विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। 1 हजार महीने के हिसाब से 11 हजार रुपए की राशि इनके खाते में जमा हुई हैं। ⬇️शेष नीचे⬇️

* तीन दिन में राशि जमा कराने कहा गया *
बीईओ-विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि शिक्षकों को नोटिस जारी करके 3 दिन में राशि जमा करने को कहा गया है। आज कुछ शिक्षकों के द्वारा राशि जमा की गई गई है। राशि जमा नहीं करने पर शिक्षकों का वेतन रोक दिया जायेगा। ⬇️शेष नीचे⬇️

यह भी पढ़े : अस्मिता खेलो इंडिया योगासना सीटी लीग 2025 में प्रतिभागियों ने अपने योग कौशल का किया अद्भुत प्रदर्शन 

*इन शिक्षकों की पत्नियों को मिला लाभ *
जयद्रथ खुसरो (लूफा), दालसिंह (बहेरामुड़ा), गोवर्धनसिंह पैकरा (दोनासागर), सहोरिक जगत (पोड़ी), नारायणदास मानिकपुरी (लमनाझार), रुस्तम सिंह (तेंदुवा), सुखराम गंधर्व (पटैता), राममिलाप (सीस), शिवकुमार जगत (मनपहरी), सत्यनारायण मरावी (धनरास), रमेश साहू (करगीकला), नारायण खांडे (झालापारा), चंदन सिंह धुर्वे (नांगचुवा), गौतम कुमार कुरें (परसदा), विजय सतनामी (केकरापारा), कमल सिंह (धौराभाठा), बनवारी लाल (लमरीडबरी), श्यामलाल (नगोई), राजकुमार पाव (ढोलमौहा), कार्तिक यादव (कसईबहरा), सुनील कुमार (मोहंदी), पवन सिंह (ढोलमौहा), शंकरलाल सूर्यवंशी (परसापानी), प्रमोद कुमार साहू (कुंवाजति), हेमपाल पैकरा व बसंत कुमार (टेंगनमाडा)। ⬇️शेष नीचे⬇️

यह भी पढ़े : जाने क्यों ? बेरहम पति और हैवान ससुराल वालों ने पार की क्रूरता की सारी हदें…

*जानकारी छिपाकर लिया योजना का लाभ *
कोटा विकासखंड के अलग-अलग स्कूलों में पदस्थ 26 शिक्षकों के द्वारा अपनी सरकारी नौकरी की जानकारी को छिपाकर अपनी पत्नियों के नाम से महतारी वंदन योजना का आवेदन भरा दिया गया। इनकी पत्नियों के खाते में हर माह एक हजार रूपये की राशि सरकार के द्वारा भेजी जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग कोटा को जब इसकी जानकारी हुई तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी को इन शिक्षकों की पत्नियों के नाम और राशि की सूची को भेजकर महिला एवं बाल विकास विभाग के खाता में राशि जमा कराकर जानकारी देने को कहा गया हैं।

Exit mobile version