रायपुर : छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव अब छत्तीसगढ़ के नए उप-मुख्यमंत्री बनाए गए है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में वर्ष 2019 से जब से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी थी तब से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच काफी मतभेद देखने मिले थे। और आज दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच भी इस मुद्दे पर कई घंटे तक चर्चा चली। इस बार टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का उप मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बना दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बनने के बाद टीएस बाबा को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बधाई दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि- हैं तैयार हम. महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकानाएं।