Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में IT की दबिश, पहुंचे लगभग 200 अधिकारी

रायपुर : आयकर विभाग (IT) ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई में छापा मारा है। इंदौर और नागपुर के करीब 200 अधिकारियों की टीम छत्तीसगढ़ राज्य में अलग-अलग जगहों में छापेमारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग-भिलाई के कोल्ड स्टोरेज और अनाज व्यवसायियों के ठिकानों पर टीम की छापेमारी जारी है। राजधानी रायपुर में समता शॉपिंग आर्केड, तेलघानी नाका चौक, सिलतरा, कुशालपुर में टीमों की जांच जारी है। समता शॉपिंग आर्केड स्थित केके एग्रो ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, तेलघानी चौक स्थित दाल कारोबारी M/S सूरज पल्सेस, सिलतरा स्थित राजेश्वरी कोल्ड स्टोरेज के ठिकानों पर रेड जारी है।

वहीं, राधामोहन टावर के सभी अनाज व्यापारी, जिसके अलावा लाल गंगा मिडॉज में व्यवसायियों के यहां आयकर (IT) की टीम पहुंची हुई है। अभी जांच जारी है। मौके पर मध्यप्रदेश पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं। मिली जानकारी के अनुसार अन्य राज्यों में रेड कार्रवाई से जुड़े तार के संबंध में यहां दबिश दी गई है।

Exit mobile version