Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी गलती, युवक पिस्टल लेकर सीएम हाउस पहुंचा, 3 सुरक्षाकर्मी निलंबित

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी गलती का मामला सामने आया है। एक युवक पिस्टल लेकर सीएम हाउस पहुंच गया, जिसे सीएम कक्षा के बाहर रोककर पिस्टल जब्त की गई है। वहीं इस मामले में 3 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित किया गया है।

दरअसल, यह पूरा मामला 25 फरवरी की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करने के लिए पहुंचा युवक पिस्टल लेकर मुख्यमंत्री निवास में घुस गया था। लाइसेंसी पिस्टल लेकर युवक सीएम आवास तक आ गया था, लेकिन सीएम कक्ष के बाहर उसे रोक लिया गया। फिर उस शख्‍स की पिस्‍टल जब्त की गई। वहीं बताया जा रहा है कि यह शख्स वीआईपी (VIP) गाड़ी में आया हुआ था, इसके चलते उसकी चेकिंग नहीं की गई थी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में एडीजी इंटेलिजेंस (ADG Intelligence) ने 3 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि, अभी और सुरक्षा अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, इस मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version