Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

शिक्षा विभाग की बड़ी करवाई… 5 शिक्षक हुए निलंबित, 23 शिक्षकों का रोका वेतन.. जानिए पूरा मामला

कोंडागांव : शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। कोंडागांव के जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 5 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इन शिक्षकों को शराब के नशे में स्कूल पहुंचने और लंबे से स्कूल से अनुपस्थित रहने के लिए निलंबित कर दिया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। बता दे की इस मामले में 5 शिक्षकों को निलंबित किया गया है। बताया जा रहा है कि इन 5 शिक्षकों में से 2 शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे हुए थे, जिस कारण से इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें निलंबित कर दिया गया है। और इसके अलावा 3 शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित होने के वजह से सस्पेंड किये गए है ।

आपके जानकारी के लिए बता दे शिक्षा विभाग ने 23 शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। वहीं बताया गया है कि ये 23 शिक्षक अपने कार्य में लापरवाही बरतते हुए पाए गए। जिसके वजह से इन शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया। वहीं 9 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Exit mobile version