ठेकेदार ही निकला चोर, रिमांड में खुलेंगे राज, 09 बिजली खंबा से किया था बिजली तार चोरी?….बिजली तार चोरो के विरूद्ध पाटन पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बिजली खंबा से करते थे एल्युमिनियम बिजली तार चोरी…
पाटन : पाटन क्षेत्र में हो रहे लगातार बिजली तार चोरी की सूचना मिल रही थी जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, एवं पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) अभिषेक झा, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अनुराग झा के आदेशानुसार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह रौठार के नेतृत्व में चोरों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु गंभीरता से लेते हुये पाटन टीआई राजेन्द्र कुमार यादव, और थाना स्टाफ प्र.आर. 1814, 1048, 133 आर.क्रं. 1632, 561, 1799, 67, 1665, 1663, 638, 885, 1216 एवं सायबर सेल के स्टाफ के साथ मुखबीर की सूचना पर दबिश दी गई।
वही उक्त संदेहियों को गवाहों के समक्ष मेमोरेण्डम कथन में लिया गया जो अपने मेमोरण्डम कथन में दिनांक 01.02.2024 से दिनांक 02.02.2024 के ग्राम आमापेन्ड्री खार रूही जाने वाले रास्ते में 09 पोल के बिजली तार को काटकर चोरी कर तर्रीघाट से अभनपुर मार्ग की ओर जा रहे थे। वही मुख्य आरोपी चंद्रहास सोनकर अभनपुर बिजली विभाग में पेटी ठेकेदार है जो अपने सहयोगियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपीयों द्वारा सीएसईबी वाहन लिखवाकर दिन में ठेके का कार्यकर शाम में अंदरूनी क्षेत्र के तार चोरी का कार्य किया जाता है। जिससे कही पकडाये जाने पर ठेके का कार्य कर वापस आना बताया जा सके इनके द्वारा आस पास के क्षेत्रो में भी चोरी करना स्वीकार किये है। आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक 19.02.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय से न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है।
1 आरोपियों के नाम पता व अपराध धारा क्रं. 33/2024
धारा 379,34 भादवि, लोक सम्पति नुकसानी निवारण अधि0 की धारा 3, विद्युत अधि0 की धारा 139
- चंद्रहास सोनकर पिता कुंज बिहारी सोनकर उम्र 39 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0
- जितेन्द्र यादव उर्फ गोलू पिता गोपी यादव उम्र 30 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0
- नोहर लाल सोनकर पिता पन्ना लाल सोनकर उम्र 38 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0
- नवीन यादव पिता गोकुल यादव उम्र 21 साल सा.ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0
- लक्ष्मीनारायण निषाद पिता जनक राम निषाद उम्र 21 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थान मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0
जप्ती की गई सामान
09 पोल में से विद्युत एल्युमिनियम तार लंबाई करीबन 450 मीटर कीमती 34137 रूपये, वाहन पिकअप सीजी 07 सीए 2444