Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

राजनांदगांव से भूपेश बघेल की हुई 44,411 वोटों से हार, संतोष के सिर पर दोबारा ताज

राजनांदगांव : आखिरकार वे दिन आ गया जब देश की जनता सहित राजनेताओं को भी इसका बेसब्री से इंतज़ार था. जहां जनता ने अपने क्षेत्र के नेताओं का भाग्य का फैसला कर दिया। आपको बता दे कि, संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव से कुल 15 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे थे। जिसमे कांग्रेस पार्टी से वर्तमान पाटन विधायक व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उम्मीदवार थे, तो वही भाजपा से राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे जी। इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही।

वही राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राजनांदगांव में जबरदस्त विरोध देखने को मिला, उनके ही पार्टी के बागी नेताओं द्वारा लगातार भूपेश बघेल को पैराशूट बाहरी प्रत्यासी बताकर भूपेश को हारने में कोई कसर नहीं छोड़ा, वही भूपेश बघेल हिम्मत न हारते हुए बागियों के सामने सीना ताने अंतिम दिनों तक धुआधार चुनाव प्रचार में लगे रहे और अंत में 4 जून को पाटन विधायक व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 44,411 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा।

वही दूसरी ओर भाजपा से राजनांदगांव सांसद रहे संतोष पांडे को राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र की जनता ने दोबारा जीत का ताज पहनाया है। वही राजनांदगांव कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संजय अग्रवाल ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव की चुनाव परिणाम की अंतिम घोषणा की और भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी (सांसद) श्री संतोष पाण्डेय को विजयी होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया।

किसने कितना पाया एक नजर निर्वाचन परिणाम : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव से कुल 15 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे थे। जारी निर्वाचन परिणाम अनुसार बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री देवलाल सिन्हा (सोनवंशी) को 9 हजार 668 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री भूपेश बघेल को 6 लाख 67 हजार 646 मत, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री संतोष पाण्डेय को 7 लाख 12 हजार 57 मत, शक्ति सेना (भारत देश) के अभ्यर्थी श्री नारद प्रसाद निषाद को 8 हजार 30 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी श्री रमेश राजपुत को 1 हजार 737 मत, न्याय धर्म सभा के अभ्यर्थी श्री रामफल पाटिल को 1 हजार 537 मत, हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी श्रीमती ललिता कंवर को 2 हजार 149 मत, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी श्री लाखन सिंह टंडन को 1 हजार 56 मत तथा निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अजय पाली को 1 हजार 114 मत, त्रिवेणी पडोती को 1 हजार 613 मत, इंजि. बसंत कुमार मेश्राम को 1 हजार 820 मत, श्री भुवन साहू को 4 हजार 174 मत, श्री विशेष धमगाये को 4 हजार 873 मत, श्री एएच सिद्दीकी को 10 हजार 737 मत, श्री सुखदेव सिन्हा को 8 हजार 1 मत  मिले।

Exit mobile version