पाटन : वार्ड क्र. 06 में नाली निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"- संतोष देवांगन
पाटन : नगरीय निकाय चुनाव 2025 का चुनाव संपन्न हुए सप्ताह भर हुआ है की नगर पंचायत पाटन में विकास कार्य देखने को मिल रहा है। आज 24 फरवरी को नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री योगेश भाले ने वार्ड क्रमांक 06 में नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया । यह श्री योगेश भाले के नगर पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद का पहला निर्माण कार्य का भूमिपूजन है।
इस भूमिपूजन के अवसर पर वार्ड क्र. 01 के पार्षद चंद्रप्रकाश देवांगन, वार्ड क्र. 02 के पार्षद जितेन्द्र निर्मलकर, वार्ड क्र.03 की पार्षद निशा योगेश सोनी, वार्ड क्र. 04 की पार्षद नेहा बाबा वर्मा, वार्ड क्र. 11 के पार्षद केवल देवांगन, वार्ड क्र.12 के पार्षद अन्नपूर्णा पटेल, वार्ड क्र. 13 के पार्षद संगीता धुरंधर, वार्ड क्र. 15 के पार्षद देवेन्द्र ठाकुर सहित वार्ड क्र. 06 से छाया पार्षद सुप्रिया अरुण देवांगन, विनोद बाग, वेदप्रकाश वर्मा, शत्रुहन देवांगन, लक्ष्मण वैष्णव, हिमालय यादव, हिमांचल भाले, लोकेश पटेल सहित वार्ड वासी मौजूद थे।