Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पत्नि और दो मासूम बच्चों सहित पति ने की आत्महत्या

भिलाई : दुर्ग जिला के उतई थानांतर्गत ग्राम उमरपोटी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जिससे गांव में मातम छा गया है।

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत उमरपपोटी में साहू परिवार के 4 लोगों की लाश मिली हैं । बताया जा रहा कि, पति ने पहले अपनी धर्मपत्नी की हत्या की फिर अपने दोनों बच्चों की हत्या कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिलाई उमरपोटी के पुराना साहू मिलपारा में रहने वाला भोजराम साहू ने अपनी धर्मपत्नी ललिता साहू का पहले मोबाइल के लीड वायर से गला दबा कर उसे मौत के घाट उतार दिया फिर भोजराम साहू ने अपने दोनों बच्चों को तकिया में दबाकर मार डाला। और खुद भी फांसी पर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई ।

बता दे की भोजराम साहू किसी काम से ससुराल गया था वहां से आने के बाद उसने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों प्रवीण कुमार (4 वर्ष) और डिकेश (2 वर्ष) को मारने के बाद वह खुद फांसी के फंदे पर झूल गया, और आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना मिलते ही उतई पुलिस तत्काल उमरपोटी पहुंच गई। और शव का पंचनामा कर चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । आखिर क्या वजह रही है कि मृतक भोजराम साहू को इतना खतरनाक कदम क्यों उठाना पड़ा.. ?

तथा इस मामले से संबंधित जरूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।  आखिर इतना खतरनाक कदम क्यों उठाना पढ़ गया भोजराम साहू को

Exit mobile version