Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भिलाई : चोर ने रातो रात पार किए जेवर और नगद

सांकेतिक चित्र

भिलाई : भिलाई में बिहार गए परिवार के खुर्सीपार स्थित मकान को चोरों ने बनाया निशाना। ताला तोड़ और जेवरात-नगदी लेकर भागे हैं। पुलिस ने बताया कि मौर्या स्कूल के पास दुर्गा मंदिर खुर्सीपार में विक्की शाह (29 वर्षीय ) ने बताया वह पेशे से कारपेंटर है। 10 जून को उसकी मां सीमा देवी, बहन एवं परिवार वाले शादी में सीवान बिहार गए। नीचे कमरे में रखे सूटकेश में जेवरात-नगदी रख उन्होंने ताला लगा दिया था ।

विक्की ऊपर के कमरे में रहता है। घटना की रात 11 बजे खाना खाकर ऊपर वाले कमरे में सो गया था। सुबह 6 बजे उठकर नीचे कमरे में गया तो देखा कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था सूटकेस का ताला भी टूटा हुआ है। सुटकेश के अंदर रखी ज्वेलरी नहीं है।

मोबाइल से परिजनों को चोरी की जानकारी दी। सुटकेश में रखे सोने के दो मंगल सूत्र, दो अंगूठी, एक मांग टीका, एक नाक की फुल्ली और नथिया, चांदी का सिक्का और नगदी रकम 7 हजार रूपये अज्ञात चोर ले गए। इस मामले की सूचना पर खुर्सीपार पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

Exit mobile version