शशिकांत सनसनी छत्तीसगढ़
बताया जा रहा है कि दल्लीराजहरा के आसपास स्थित जंगलों से यह भालू भटककर रिहायशी इलाके तक पहुंच गया। कुछ दिनों पहले भी यही भालू इसी स्थान पर देखा गया था, जिसके बाद यह दूसरी बार इलाके में पहुंचा है।
लगातार दो बार भालू के आने से क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।