Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जंगलवार कॉलेज में घुसा भालू, आस-पास मंडराने लगे तेंदुए, दहशत में जवान

कांकेर : जंगलवार फेयर कॉलेज ने भारत के साथ और विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई है। लेकिन अब इस कॉलेज में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे जवानों की जान पर बन आई। ट्रेनिंग के लिये पहुंचे जवानों को जंगली जानवरों के आतंक ने परेशान करके रख दिया है। इस कॉलेज में भालू तो आए दिन घुसते रहते हैं परन्तु अब तेंदुए भी कालेज के आस-पास मंडराने लग गए हैं।

इससे ट्रेनिंग में आए जवानों में दहशत देखी जा रही है। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक भालू कैंपस में रह रहे जवानों को रिहाइशी परिसर के भीतर घुसकर दौड़ाता नजर आ रहा है। आपको बता दे की 2005 में खुले जंगलवार कॉलेज ने देश और दुनिया-भर में अपनी पहचान बनाई है।

जंगलवार कॉलेज नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई की ट्रेनिंग देने वाला देश का सबसे बड़ा ट्रेनिंग सेंटर है। यहां न सिर्फ भारत के, बल्कि दुनिया भर के कई अलग-अलग देशों से जवान ट्रेनिंग लेने आते हैं। लेकिन अब इस कॉलेज में रहने वाले जवानों को अपनी जान का जोखिम सताने लगा है।

Exit mobile version