Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भय और आंतक के तिलिस्म को तोड़ता हुआ बस्तर ओलंपिक-2024 का ‘भोपालपटनम एवं उसूर’ ब्लॉक में हुआ शुभारंभ…

बस्तर ओलंपिक 2024

बीजापुर 11 नवम्बर 2024 : छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के पहल पर बस्तर संभाग के युवाओं के प्रतिभा को निखारते बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। बीजापुर जिले के माओवाद प्रभावित सुदूर क्षेत्रों में भी बस्तर ओलंपिक को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ब्लाक स्तरीय बस्तर ओलंपिक आयोजन भोपालपटनम एवं उसूर ब्लॉक में आज शुभारंभ हुआ।⬇️शेष⬇️

कलेक्टर संबित मिश्रा ने किया ’’बस्तर ओलंपिक’’ का शुभारंभ: भोपालपटनम के ब्लॉक स्तरीय आयोजन का कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने विधिवत शुभारंभ किया, कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद श्री बंसत राव ताटी सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं सरस्वती माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने ध्वजारोहण पश्चात समस्त खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षको को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई।⬇️शेष⬇️

तत्पश्चात् कलेक्टर ने बालक-बालिका के 100 मीटर लंबी दौड़ को हरी झंडी दिखाया। खेल भावना के साथ स्वस्थ मन से अपनी पूरी क्षमता का बेहतर ढंग से प्रदर्शन कर जीत के लिए खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए बस्तर ओलंपिक के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने सेल्फीजोन में कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने सेल्फी ली।भोपालपटनम एवं उसूर ब्लॉक में सैकड़ो की संख्या में अंदरुनी एंव माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के खिलाड़ियों में बस्तर ओलंपिक नया जोश और उत्साह का संचार देखने को मिला उसूर ब्लॉक के मारुड़बाका, पामेड़, धरमावरम, पुजारी कांकेर, गलगम, पुतकेल जैसे गांवोे के युवाओं ने बस्तर ओलंपिक के आयोजन के संबंध में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते नजर आए।⬇️शेष⬇️

वही धरमारम के युवा कबड्डी और व्हालीबाल प्रतियोगिता में भाग लेने आए हुए है उन्होंने बताया कि विष्णुदेव साय सरकार के कार्यकाल में अंदरुनी क्षेत्रो में विकास की बयार बह रही है। पामेड़ क्षेत्र में सड़क पुल-पुलियो के विकास तेजी से हो रही। बिजली, पानी, कनेक्टिविटी मोबाईल टॉवर जैसे विकासमूलक कार्यो में अंदरुनी क्षेत्रों के युवा वर्ग मुख्यधारा की ओर अग्रसर हो रहे है। और बाहर निकलकर अपने स्वर्णिम भविष्य के लिए आशान्वित हो रहे है। इस तरह के आयोजन से युवा एवं खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरकर बाहर आएगी और बाकि लोग भी प्रोत्साहित होंगे।⬇️शेष⬇️

वही बस्तर ओलंपिक ग्रामीण युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर और खुला मंच है। जिस पर हम अपनी योग्यता और प्रतिभा को पूरी दुनिया को दिखा सकते है। भोपालपटनम एवं उसूर ब्लॉक के एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत सहित मैदानी अमला पूरी सक्रियता और सजगता के साथ सफल कार्यक्रम आयोजित कर रहे जिससे जनमानस में भी आयोजन को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की जा रही है। खिलाड़ियों के रहने-खाने सहित सभी बुनियादि सुविधाओं व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई जा रही है।

Exit mobile version