Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

शिवनाथ नदी में मिली बैंक मैनेजर की लाश, जाने पूरा मामला

भिलाई : कार खड़ी कर शिवनाथ नदी के पुराने ब्रिज पर छलांग लगाने वाले बैंक मैनेजर का शव एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने आज सुबह खोज निकाला है। 2 दिन के कड़ी मशक्कत के बाद बैंक मैनेजर की लाश बरामद की गई। मृतक का नाम पलाश अग्रवाल राजनांदगांव के स्टेशन पारा वार्ड नंबर 7 का निवासी था।

प्राइवेट बैंक मैनेजर मृतक पलाश अग्रवाल

रायपुर स्थित प्राइवेट बैंक में मैनेजर पदस्थ था। शादी का रिश्ता टूटने के बाद से वह बहुत तनाव में रहता था। बुधवार की रात से घर से कार लेकर गायब हो गया था। बैंक मैनेजर के परिजनों ने देर रात तक उसे मोबाइल पर समझने का प्रयास किया। देर रात एक बजे के बाद से पलाश के मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बता रहा था, जिसके बाद परिजन खोजते-खाजते शिवनाथ नदी के पास पहुंचे और कार की शिनाख्त की थी।

पुल में कार मिलने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि युवक ने नदीं में कूदकर अपनी जान दे दी होगी। पुलगांव पुलिस, लोकल गोताखोर, एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी रही। टीम में जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी एसडीआरएफ प्रभारी नागेन्द्र कुमार सिंह, एसडीआरएफ प्रभारी धनी राम यादव, एसडीआरएफ जवान रूपराम टंडन, हबीब, चंदू, योगेश्वर, राजू, राजकुमार, शारदा, नरोत्तम चंदेल, रमेश, महेश, दिनेश, चंद्र प्रताप, विनय, हेमराज व मोहन शामिल थे।

Exit mobile version