Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

महाशिवरात्रि पर बलौदाबाजार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कैसे

महाशिवरात्रि पर बलौदाबाजार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कैसे

बलौदाबाजार : आज जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। बता दे की गोल्डन बुक कार्यालय नई दिल्ली से आई टीम ने बलौदाबाजार में महाशिवरात्रि पर आयोजित 10 करोड़ पार्थिव शिवलिंग रूद्राभिषेक स्थल का अवलोकन किया और इसकी सत्यता पाए जाने पर गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र प्रदान किया।

बता दे की बलौदाबाजार में महाशिवरात्रि के अवसर पर विश्वकल्याण एवं आमजन मानस में इंसानियत की भावना जागृत करने को लेकर 10 करोड़ पार्थिव शिवलिंग का रूद्राभिषेक किया जा रहा है इसके साथ ही 1100 ब्राह्मण विगत 9 फरवरी से लगातार 24 घंटे मंत्रोच्चारण कर रहे हैं। जिसके कारण आज गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बलौदाबाजार का नाम दर्ज किया गया।

वही गोल्डन बुक रिकॉर्ड आफिस नई दिल्ली से आए प्रमुख मनीष विश्नोई ने बताया कि बलौदाबाजार में आयोजित महाशिवरात्रि में 10 करोड़ पार्थिव शिवलिंग का रूद्राभिषेक एवं 1100 ब्राम्हणों द्वारा लगातार मंत्रोच्चारण आराधना पर दो गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जिले का नाम जुड़ गया है। विश्व में पहली बार घोर अघोर अवधुत भगवान के सानिध्य में यह अद्भुत आयोजन हुआ है। इसके लिए जिले का नाम गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जोड़ा गया है और प्रमाणपत्र दिया गया है।

Exit mobile version