Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बाल विवाह कुप्रथा को रोकने मोहला में जागरूकता रैली का आयोजन

मोहला : आज 2 मई 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशानुसार जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत बाल विवाह को रोकने के लिए जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती केशवरी देवांगन के मार्गदर्शन में आज जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत अलग-अलग ग्राम पंचायतों मरकाटोला, पाटनवाड़वी, विजयपुर, सोमाटोला, गोटाटोला में बाल विवाह को रोकने हेतु आज समस्त ग्राम वासियों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन कर नागरिक गणों को बाल विवाह एक कुप्रथा का संदेश दिया गया।

 रैली में बिहान समूह की महिलाए, क्रेडर दीदी समूह के सदस्य, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा बाल विवाह रोकने संबंधित नारा लगाते पूरे ग्राम का भ्रमण किया गया। साथ ही लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। साथ ही नागरिक गणों को जागरूक कर अपील किया गया की जिले के अंतर्गत कहीं पर बाल विवाह होने की स्थिति में बाल विवाह को रोके जाने के लिए तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन या महिला बाल विकास विभाग को दे सकते हैं। इस दौरान जागरूकता रैली में बिहान समूह की महिलाएं, क्रेडर दीदी समूह के सदस्यगण, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Exit mobile version