कोरबा : विकासखण्ड कोरबा अंतर्गत 27.06.2025 को कलस्टर लेमरू में सम्मिलित ग्राम कुटरूवां, अरसेना, सुर्वे, बड़गांव, देवपहरी, कनसरा, जाताडांड, डोकरमना, कुदरीचिंगर, गढ़उपरोड़ा, बहेरा, रांपा, केरीझरिया, अरेतरा, लेमरू, केऊबहार, विमलता, रपता, नकिया के लिए हाई स्कूल लेमरू में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया है।
👉यह भी पढ़े : उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु, 04 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
शिविर में कुल 11 आधार कार्ड, 04 आयुष्मान कार्ड 43 राशनकार्ड नाम जोड़ने व काटने, 8 मनरेगा जॉबकार्ड, 31 पेंशन, स्वास्थ्य जांच इत्यादि के हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर नशा मुक्त भारत अभियान हेतु शपथ भी लिया गया।
👉यह भी पढ़े : अवैध सितार निर्माण फैक्ट्री में दबिश, दस्तावेज के अभाव में फैक्ट्री सील. ..जाने कहा ?
यह अभियान जनजातीय समुदाय के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हे मुख्य धारा में शामिल करने व सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में लगाया जा रहा है ताकि उन्हें शासन की योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो सके।
👉यह भी पढ़े : अघोषित बिजली कटौती से खेतो मे नही पल पा रहा पानी, आक्रोशित किसान पहुंचे बिजली दफ्तर
