Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

दुकान में लूटपाट की कोशिश नाकाम, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

रायपुर : दुकान में लूट करने की कोशिश इस मामले में दो लड़के गिरफ्तार हुए है, दिनेश वर्मा ने पुलिस थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 6 अप्रैल 2025 को रात्रि 9 बजे अपनी दुकान शक्ति पारा उरकुरा में बैठा था उसी समय रोशन सिंह एवं विशेष सिंह दुकान आकर सामान एवं पानी पाउच मांगे प्रार्थी द्वारा मना करने पर दुकान के अंदर जबरदस्ती घुस कर मारपीट कर धमकी देते हुए दुकान के गल्ले से पैसा लुटने का प्रयास किये प्रार्थी द्वारा चिल्लाने पर प्रार्थी का भांजा आदित्य वर्मा व मोहल्ले का जुगल वर्मा आवाज सुनकर दुकान पहुँचे तो दोनो आरोपी बिना लुटे वहां से भाग गये।

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 329/25 ण्रीर 309(5),331(4),3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण के दोनो दोषी रोशन सिंह पिता हरिकिशोर सिंह उम्र 24 वर्ष एवं विशेष सिंह पिता विकास सिंह उम्र 19 वर्ष साकिनान अल्का बिहार महतारी चौक उरकुरा पुलिस थाना खमतराई को  8 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी 01. रोशन सिंह पिता हरिकिशोर सिंह उम्र 24 वर्ष सा. अल्का बिहार महतारी चौक उरकुरा पुलिस थाना खमतराई रायपुर। 02. विशेष सिंह पिता विकास सिंह उम्र 19 वर्ष सा. अल्का बिहार महतारी चौक उरकुरा पुलिस थाना खमतराई रायपुर।

Exit mobile version