Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने राज्य अतिथिशिक्षक (विद्यामितान) के माँगो को दिया समर्थन

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने राज्य अतिथिशिक्षक (विद्यामितान) के माँगो को दिया समर्थन

रायपुर : राज्य अतिथि शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी से सौजन्य भेंट की। यह मुलाकात अत्यंत सकारात्मक और उत्साहजनक रही और इनकी मांगो को पुर्ण करने के लिए समर्थन की बात कही ।

डॉ. रमन सिंह जी ने वार्ता के दौरान कहा कि —
आप लोगों की मांगे जायज है और जल्द ही आप लोगों की मांगों के संबंध में विचार किया जाएगा साथ ही मांगों को पूरा करने के संबंध में सकारात्मक पहल किया जाएगा।

पृष्ठभूमि एवं वर्तमान स्थिति
विदित हो कि छत्तीसगढ़ में वर्ष 2015-2016 में भाजपा शासनकाल के दौरान सरगुजा एवं बस्तर संभागों में “विद्यामितान योजना” के अंतर्गत योग्यताधारी (स्नातकोत्तर एवं बी.एड.) शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी, जो बाद में पूरे प्रदेश में लागू हुई।

तब से अब तक अतिथि शिक्षक (विद्यामितान) कक्षा अध्यापन, आईसीटी प्रशिक्षण, चुनाव कार्य, एनएसएस प्रभारी, छात्रवृत्ति कार्य, बोर्ड परीक्षाओं में पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन कार्य आदि में नियमित शिक्षकों के समान अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

फिर भी आज तक इन शिक्षकों को नियमितिकरण, वेतनमान, अवकाश, सेवा सुरक्षा जैसी सुविधाएँ प्रदान नहीं की गई हैं। वर्षों से संगठन की ओर से संविलियन एवं स्थायित्व की मांग लगातार उठाई जा रही है।

शासन स्तर पर भी इस विषय में कई बार यह निर्देश जारी किया गया कि —
जिन शालाओं में अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं, वहाँ किसी भी प्रकार की नियमित नियुक्ति, पदोन्नति या स्थानांतरण न किया जाए, क्योंकि इन शालाओं में कार्यरत अतिथि शिक्षक संविलियन हेतु विचाराधीन हैं।

मुख्य मांगें
अतिथि शिक्षक (विद्यामितान) संगठन की प्रमुख माँगें राज्य के समस्त अतिथि शिक्षक (विद्यामितान) का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन / समायोजन किया जाए, ग्रीष्मावकाश अवधि का नियमित मानदेय प्रदान किया जाए, “समान कार्य समान वेतन” के सिद्धांत के तहत व्याख्याता पद के समकक्ष वेतनमान प्रदान किया जाए, राज्यस्तरीय अतिथि शिक्षकों को सरकारी कर्मचारियों के समान अवकाश की पात्रता प्रदान की जाए।

संगठन का कहना है कि यह माँगें वर्षों से लंबित हैं और इनसे संबंधित प्रस्ताव पहले से ही वित्त विभाग में विचाराधीन है। विधानसभा अध्यक्ष महोदय जी से अनुरोध किया गया कि इस प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर राज्य के हजारों अतिथि शिक्षकों को स्थायित्व का लाभ दिया जाए। एवं अतिथि शिक्षकों ने एक भाजपा सरकार के टैगलाइन *हमने बनाया है हम ही संवारेंगे* को आधार बनाया है।

इस मुलाक़ात में मुख्य रूप से अन्नपूर्णा पांडे (प्रदेश अध्यक्ष), श्री कमलेश चक्रधारी (प्रदेश मीडिया प्रभारी) साथ मे श्रीमति निर्मला साहू मैडम, भारती साहू जसविन्द मार्कण्डेय व दुबे सर (सक्रिय शिक्षक) उपस्थित रहे ।

Exit mobile version