नव निर्मित विधानसभा भवन के उद्घाटन से पहले विधानसभाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा…
रायपुर(संतोष देवांगन): नव निर्मित विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन से पूर्व, डॉ रमन सिंह ने भवन की तैयारियों और व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि यह ऐतिहासिक आयोजन छत्तीसगढ़ की गौरवशाली पहचान को और सशक्त बना सके।
डॉ रमन सिंह ने विधानसभा भवन के विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि समारोह की हर एक व्यवस्था की गुणवत्ता और उत्कृष्टता उच्चतम मानकों के अनुरूप हो। इस निरीक्षण के बाद उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएँ दी।
बता दें कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था, समाग्री व्यवस्था, और अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। उनके मार्गदर्शन से उम्मीद जताई जा रही है कि यह आयोजन राज्य की राजनीतिक और सांस्कृतिक धरोहर को नया आयाम देगा।
विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस दौरान छत्तीसगढ़ की तेज़ी से बढ़ती प्रगति की सराहना करते हुए राज्य के लोगों के प्रयासों की तारीफ की।
