Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बैगाटोला में कर्मा जयंती एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

मां कर्मा ने समाज और देश को दिया भक्ति का भाव – डॉ. रमन सिंह
– विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ग्राम बैगाटोला में मां कर्मा जयंती एवं लोकार्पण कार्यक्रम में हुए शामिल
– ग्राम बैगाटोला में 10 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित माँ कर्मा भवन का किया लोकार्पण
– ग्राम बैगाटोला में प्रवेश द्वार निर्माण करने की घोषणा की
– सांसद ने डोम निर्माण करने के लिए 5 लाख रूपए की घोषणा की ⬇️शेष⬇️

*👉यह भी पढ़े : ICU में गर्मी से हालत खराब, सरकारी अस्पताल में मरीज बेहाल*

राजनांदगांव : 08 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज राजनांदगांव जिले के प्रवास के दौरान राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बैगाटोला में मां कर्मा जयंती एवं कर्मा भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लगभग 10 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित माँ कर्मा भवन का लोकार्पण किया एवं मां कर्मा की पूजा अर्चना की। इसके लिए उन्होंने साहू समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ. रमन सिंह ने सरपंच की मांग पर ग्राम में प्रवेश द्वार बनाने की घोषणा की। इस दौरान सांसद श्री संतोष पाण्डेय, समाजसेवी श्री कोमल सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।⬇️शेष⬇️

*👉यह भी पढ़े : जल हैं तो कल है – कल के लिए जल संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है, जल इंसान और भगवान के लिए अनुपयोगी*

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मां कर्मा ने समाज और देश को एक भक्ति का भाव दिया है। मां कर्मा ने भक्ति में कितनी शक्ति है यह अपने जीवन में साक्षात रूप में प्रगट करके दिखाया है। ऐसी शक्ति देखने को नहीं मिलती है कि मां कर्मा की खिचड़ी को खाने के लिए भगवान कृष्ण को उनके पास जाना पड़ा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भगवान की भक्ति के लिए भाव जरूरी है, इस लिए अपने दायित्वों को ठीक ढंग और बेहतर तरीके से पालन करें यह महत्वपूर्ण है।⬇️शेष⬇️

*👉यह भी पढ़े : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवक घायल, 1 की हालत गंभीर*

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के विकास के लिए कल्पना और सपनों को साकार करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरकार बनते ही किसानों से 31 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा गया। यह पूरे देश में किसी भी राज्य में नहीं खरीदा जाता है। किसानों को दो वर्ष का बोनस, प्रति एकड़ 21 क्ंिवटल धान खरीदी, 18 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास और महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख महिलाओं को एक हजार रूपए प्रति माह राशि का अंतरण किया जा रहा है।⬇️शेष⬇️

*👉यह भी पढ़े : टोयोटा ने किया बड़ा अपडेट, अब और भी ज्यादा सेफ और प्रीमियम, जानिए ! पूरी डिटेल्स*

सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि सभी क्षेत्र में हर्षोलास के साथ माता कर्मा जयंती मनाया जा रहा है। इसके लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि माता कर्मा की कृपा से साहू समाज की उन्नति एवं प्रगति हो रही है। माता कर्मा के आशीर्वाद से सरल, सहज हृदय वाले साहू समाज समरसता के साथ निवास करते हैं। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि भक्त माता कर्मा के बताए हुए रास्ता में समाज चल रहा है। यह भक्त माता कर्मा का आशीर्वाद है।⬇️शेष⬇️

*👉यह भी पढ़े : 1.57 करोड़ का घपला, धान खरीदी केंद्र के 6 पर FIR दर्ज*

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना, किसानों के लिए योजना, नवयुवाओं के लिए योजना, वनवासियों, बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए योजना लागू की गई है। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने मां कर्मा भवन के पास डोम निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की घोषणा की। कार्यक्रम को साहू समाज के अध्यक्ष श्री परमानंद साहू और सरपंच श्री कमल साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा, साहू समाज के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार साहू, श्री कमलेश साहू, श्री टहलदास साहू सहित साहू समाज के पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में साहू समाज और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Exit mobile version