Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

आदर्श आचार संहिता लगते ही जिले में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही सतत जारी

सूरजपुर : कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विभागों की बैठक ली। गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है। घोषणा के साथ ही राज्य भर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री जयवर्धन ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल संपत्ति विरूपण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं बेहतर तरीके से कराने के लिए राज्य निर्वाचन द्वारा जारी गाईडलाईन्स का शब्दशः पालन करने के निर्देश दिए हैं।  ⬇️शेष नीचे⬇️

जिसके परिपालन में राजस्व अधिकारी व संबंधितों द्वारा संपत्ति विरूपण की कार्यवाही जिले में शुरू कर दी गई है। सभी कार्यालय व सार्वजनिक स्थलों पर कार्यवाही की जा रही है। संपत्ति विरूपण की कार्यवाही जिला संयुक्त कार्यालय, जिला पंचायत व अन्य कार्यालयों के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों पर सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही तहसील भैयाथान, बिहारपुर चौक, प्रेमनगर व अन्य स्थलों पर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही लगातार की जा रही है। वही सार्वजनिक स्थल तथा शासकीय भवनों में लगे बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स, एलईडी तथा अन्य प्रचार सामग्रियों को 24 घण्टे भीतर हटाने की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम 48 घंटे में सभी सार्वजनिक संपत्तियों से विरूपण हटाने की कार्यवाही जाएगी। प्रथम 72 घंटे में सभी निजी संपत्तियों से विरूपण हटाया जाएगा।  ⬇️शेष नीचे⬇️

उल्लेखनीय है कि आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होते ही संपत्ति विरूपण अधिनियम के कार्य में लगे शासकीय कर्मचारियों द्वारा फ्लेक्स बैनर पोस्टर आदि हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। सूरजपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र से लेकर जिले के सभी नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए विभागीय कर्मचारी संपत्ति विरूपण का कार्य पूरा कर रहे हैं। सभी चौक चौराहे से एवं सार्वजनिक स्थान से बैनर पोस्टर जैसे प्रचार सामग्रियों को हटाया जा रहा है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही संबंधित अधिकारी के मार्गदर्शन में हो रही है।

Exit mobile version