राजनांदगांव : शहर के हृदय स्थल मानव मंदिर स्थित चौक का नाम, महाकाल भक्तों के मांग पर महापौर हेमा देशमुख के द्वारा श्री महाकाल चौक रखने की घोषणा बाद लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है एवं कुछ लगों के द्वारा विरोध भी किया जा रहा है इसी क्रम में राजनंदगांव दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने इस घोषणा का विरोध करने वाले को धर्म विरोधी कहते हुए कहा कि राजनंदगांव संस्कारधानी है, राजनांदगांव हमेशा से श्री गणेश भगवान एवं झांकी के लिए चर्चित रहा है, राजनंदगांव वासियों में धर्म प्रेम की भावना सदैव कूट-कूट कर भरी हुई है।
इसी क्रम में बीते एक वर्ष से महाकाल भक्तो के द्वारा मानव मंदिर चौक को श्री महाकाल चौक नामकरण करने की मांग की जा रही थी, जिस चीज को ध्यान में रखते हुए सदैव धार्मिक कार्यों में संलग्न रहने वाली धर्मप्रेमी, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने महाकाल भक्तों की भक्ति भावना को ध्यान में रखते हुए एवं धार्मिक जागरूकता फैलाने के लिए मानव मंदिर चौक का नाम श्री महाकाल चौक रखने की घोषणा की है एवं मानव मंदिर चौक में श्रिष्टि निर्माता भगवान शिव के प्रतीक चिन्ह के रूप में त्रिशूल एवं डमरु स्थापित करने की घोषणा की है।
परंतु लगातार कुछ भाजपा नेता एवम संगठन के द्वारा इस घोषणा का विरोध किया जारहा हैं, संज्ञान है कि महापौर जी द्वारा घोषणा के पश्चात सावन में निकाली जा रही बाबा चंद्रमौलेश्वर महाकाल जी के पालकी यात्रा के प्रचार हेतु एवं जनता को और महाकाल भक्तों को उनकी मांग होने जारही है यह जानकारी देने हेतु मानव मंदिर चौक में फ्लेक्स लगाया गया है जिसमें साफ शब्दों में लिखा है मानव मंदिर चौक अब होगा श्री महाकाल चौक, यह फ्लेक्स प्रत्येक सावन सोमवार को निकाले जा रहे महाकाल पालकी यात्रा के प्रचार हेतु एवं महाकाल भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है।
किंतु लगातार कुछ व्यक्तियों के द्वारा इस चीज का विरोध किया जा रहा है एवं महाकाल चौक का विरोध किया जा रहा है और भाजपा के कुछ पदाधिकारियों द्वारा महापौर जी पे मनगढ़ंत आरोप लगा कर जनता को बरगलाने का कार्य यह कहते हुए किया जारहा है कि बिना महापौर परिषद के सदस्यों के बैठक के यह नाम कैसे बदला गया तो, मैं आप सबको जानकारी देता हूं की महापौर जी ने केवल मानव मंदिर चौक को श्री महाकाल चौक करने की घोषणा की है और यही चीज साफ शब्दों में चौक में लगे पोस्टर में लिखा हुआ है।
अगर कोई व्यक्ति श्री महाकाल चौक का विरोध कर रहा है तो हम सब महाकाल भक्त उस व्यक्ति का उस संगठन का पुरजोर विरोध करेंगे और वह व्यक्ति संगठन को हिंदू विरोधी घोषित करेंगे, श्री महाकाल चौक संस्कारधानी वासियों के लिए गर्व का विषय है सालों से वह चौक का कोई नामकरण नहीं हुआ था शहर के प्रसिद्ध होटल मानव मंदिर जो कि चौक के समकक्ष है, इसलिये लोग उसे मानव मंदिर चौक कहते थे जो कि प्रचलित नाम है।
संभवतः आने वाले समय में भी बोल चाल में लोग मानव मंदिर चौक ही कहेंगे कहेंगे, लेकिन वह चौक का कोई नामकरण नहीं हुआ था, इसलिए माननीय महापौर हेमा देशमुख जी द्वारा महाकाल भक्तों की मांग पर चौक का नाम श्री महाकाल चौक रखने की घोषणा की गई जो कि स्वागत योग्य है और इस घोषणा पर हम सब महाकाल भक्त एवं धर्मप्रेमी महापौर जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं।