पाटन : पाटन ब्लॉक अंतर्गत स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (लक्ष्मी बाई) में आज 28 जनवरी 2023 को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य दुर्गा नेताम, जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवम जिला पंचायत सदस्य दुर्गा नेताम के प्रतिनिधि कमलेश नेताम, ग्राम पंचायत रानीतराई के सरपंच निर्मल जैन, शाला विकास समिति अध्यक्ष भविष्य जैन, सुमीत विश्वकर्मा शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई। जिसके पश्चात भारतीय संस्कृति का निर्वहन करते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। जिसके पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति हुई।
इसके साथ ही पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्रों में सफलता हासिल किए विद्यार्थियों, विद्यालय में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किए विद्यार्थियों का मुख्य अतिथि के करकमलों शील्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सी एल साहू, ओ पी सींग, अनूप दुबे, के एल देवांगन, संतोष वर्मा, एल के डहरिया, शिल्पा वर्मा, सुनीता साहू, सीरेसा मैडम, प्रीति रंधावा, अंजली हमदेव, अंकिता सिंह, कमलेश्वरी मारकंडे, दीक्षा रेड्डी, रूपक तिवारी, विवेक अग्रवाल, अनिल कुमार साहू, अमर ज्योति निर्मलकर और अन्य विद्यालय स्टॉफ, समस्त पेरेंट्स मौजूद रहे।