Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भक्तिन माता राजिम की भव्य कांस्य प्रतिमा की स्थापना के लिए 5 करोड़ रूपये की घोषणा : भक्तिन माता राजिम जयंती कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

गरियाबंद। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गरियाबंद जिले के राजिम में प्रदेश साहू समाज द्वारा आयोजित भक्तिन माता राजिम जयंती कार्यक्रम में शामिल हुये। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर राजिम में भक्तिन माता की भव्य कांस्य प्रतिमा की स्थापना के लिए 5 करोड़ रूपए देने की घोषणा की।
बीजापुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने जयंती कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के प्रारंभ में बीजापुर जिले के कुटरू-बेदरे मार्ग पर ग्राम अंबेली में आईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों एवं वाहन चालक को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, पहले पिछले एक साल से हमारी सरकार और सुरक्षाबल के जवान हमारे प्रदेश की ज्वलंत समस्या से मजबूत लड़ाई लड़ रहे हैं। हम इस लड़ाई में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन बीते दिन नक्सलियों की कायराना हरकत के कारण हमने अपने 8 जवानों समेत वाहन चालक को भी खो दिया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, आज राजिम किसी पहचान का मोहताज नहीं, राजिम कल्प के कारण, राजिम का नाम पूरे देश में हो रहा है, उन्होंने साहू समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपका समाज कई वर्षों से राजिम जयंती का बड़े अच्छी तरह आयोजन करता आ रहा है।
भक्तिन माता राजिम का त्याग और तपस्या
भक्तिन माता राजिम ने जिस त्याग और तपस्या का उदाहरण पेश किया था, उसे साहू समाज ने संजोकर रखा है, राजिम के इस पवित्र स्थल में ही भगवान श्रीराम ने कुलेश्वर महादेव की स्थापना कर उनकी पूजा-अर्चना की। साय ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति लेकर 140 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार मानकर उनके हित में 18-18 घंटे काम करने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी आपके समाज का गौरव हैं।
रायगढ़ के बाबा सत्यनारायण का जिक्र
मुख्यमंत्री साय ने अपने सम्बोधन के दौरान रायगढ़ के पूज्य बाबा सत्यनारायण का जिक्र करते हुये कहा कि बाबा सत्यनारायण के आशीर्वाद से 20 साल से मुझे रायगढ़ का सांसद रहने का सौभाग्य मिला, बाबा सत्यनारायण आपके समाज के गौरव हैं जिन्होंने विश्व की शांति और कल्याण के लिए साधना का मार्ग चुना, साय ने कहा कि समाज के एकजुट होने से प्रदेश और देश को भी मजबूती मिलती है, आपका समाज भी एकजुट और प्रगतिशील है, साहू समाज शिक्षा, आर्थिक, सामाजिक क्षेत्र में बहुत आगे है।
Exit mobile version