Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जगतगुरु संत रामपाल महाराज की अन्नपूर्णा – मुहिम ने थामा गरीब और मजबूर परिवार का हाथ।

Cg24News-R :- रोटी, कपड़ा, शिक्षा, चिकित्सा और मकान हर गरीब को दे रहा कबीर भगवान इस नारे घोष के साथ दुर्ग जिला के पाटन ब्लॉक में दो परिवारों को एक माह का राशन सामग्री के साथ साथ कपड़ा एवं अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध कराया गया। जिसमें पहला परिवार ग्राम कोपेडीह से मनदयाल शर्मा का परिवार है जिसमें पत्नी के अलावा चार मासूम बच्चे का पालन पोषण की जिम्मेदारी थी, बता दें कि मनदयाल जी हार्ट पेशेंट है जिनका इलाज एम्स रायपुर में जारी है जिस कारण से अकेले परिवार में कमाने वाले होने के कारण परिवार में राशन पानी एवं मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने की समस्या आन पड़ी ऐसे समय में जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज जी द्वारा पूरे भारत में चलाए गए अन्नपूर्णा मुहिम के तहत इस परिवार का हाथ थामा और प्रथम बार 3 अक्टूबर 2025 को राशन सामान के साथ साथ बच्चों के लिए कपड़े, बर्तन, कॉपी, पेन, स्कूल बैग, जूता, तख़त, गद्दा, चादर, कंबल, कुकर, पंखा, एवं गैस सिलेंडर रिफिल कर प्रदान की गई थी। पुन: 31अक्टूबर 25 को दूसरी बार इस परिवार को एक माह का राशन सामान के साथ इनकी पत्नी के लिए दो जोड़ी साड़ी एवं अन्य जरूरी समान प्रदान की गई। इसी प्रकार ग्राम जामगांव एम दूसरा परिवार श्रीमती आशा रात्रे, पत्नी स्व. राकेश रात्रे को चौथी बार राशन सामग्री एवं बच्चों के लिए आवश्यक समान दिए गए। इससे पूर्व तीन बार इस परिवार को संत रामपाल महाराज जी द्वारा मदद की जा चुकी है। बता दें कि राकेश रात्रे का निधन हो गया है जो किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे इस परिवार का भी गुजर – बसर करना बहुत ही कठिन हो रहा था तब संत जी द्वारा चलाई गई अन्नपूर्णा मुहिम इस परिवार का सहारा बनी और प्रथम बार 5/8/2025 को मदद की गई थी। यह जानकारी संत रामपाल महाराज जी के शिष्य खेमेंद्र साहू, राम नरेश महतो, मुकेश सिन्हा, कौशल यादव, अर्जुन, राजकुमार, महेंद्र, गीताराम, सेवक, महेश एवं अन्य शिष्यों ने बताया कि अन्नपूर्णा मुहिम से संबंधित इनके गुरुजी का एक यू ट्यूब चैनल ” *अन्नपूर्णा मुहिम* ” नाम से चैनल बना हुआ है जिसमें जाकर संत रामपाल महाराज द्वारा किए गए सेवा की सारी जानकारी देख सकते है साथ ही यह भी बताया गया जिन परिवारों की आज मदद की गई है यह तब तक जारी रहेगी जब तक इन परिवारों की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती या परिवार में कोई काम करने लायक नहीं हो जाता चाहे ये मदद की सेवा इन परिवारों को आजीवन ही क्यों न करनी पड़े यह नि:शुल्क सेवा जारी रहेगी।

Exit mobile version