पाटन में अनिल ऑटो पार्ट्स दूकान का हुआ शुभारम्भ, कम कीमत में मिलेगी समान
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"- संतोष देवांगन
पाटन: पाटन के इंदिरा नगर दुर्ग रोड में BSLN ऑफिस भाजपा कार्यालय के आगे नवरात्री के इस पवन पर्व पर अनिल ऑटो पार्ट्स दूकान का शुभारम्भ किया गया। वही इस दूकान में सभी प्रकार दो पहिया वाहन कुशल कारीगरों द्वारा भी सुधारे जाएंगे।
अनिल ऑटो पार्टस के प्रोपाइटर अनिल साहू ने “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” से चर्चा करते हुए कहा की पाटन में ऑटो पार्ट्स दूकान ने सामानो की कीमत अधिक होने की खबर अक्सर मिलते रहती थी साथ ही लोगो की मांग रहा की वाजिब दाम में वाहनों का रिपेयर और पार्ट्स मिले. जिसके कारन ग्राहकों की मांग को देखते हुए मेरे द्वारा आज नवरात्री के पवन पर्व में मातारानी की आशीर्वाद से ऑटो पार्ट्स दूकान का शुभारम्भ करना पड़ा। वही पाटन सहित आस पास के ग्रामीण ग्राहकों को मेरे नए प्रतिष्ठान/दूकान की जानकारी लगते ही वे फोन के माध्यम से मुझे बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दे रहे. और मेरे नए प्रतिष्ठान में पहुंचकर मिझसे मिलकर मुझे बधाई दे रहे है। इसके लिए मै अपने सभी शुभचिंतको, मित्रों और ग्राहकों का आभार व्यक्त करता हूं।