Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

आक्रोशित भाजयुमो ने फूंका मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक रश्मि सिंह का पुतला….हर्षिता पाण्डेय

Takhatpur Putala Dahan 1
(तिलक देवागन) तखतपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और क्षेत्रीय विधायक रश्मि सिंह का पुतला फूका गया इस अवसर पर हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि तखतपुर के सरस्वती शिशु मंदिर की घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायकों में सत्ता और पद का अहंकार चरम पर है। विधायक की माजूदगी में मारपीट की और वहां पर आए हुए पुलिस प्रशासन के लोग केवल मूकदर्शक बन देखते रहे लेकिन मारपीट की घटना को रोकने की कोशिश भी नहीं की, प्रदेश में अब तानाशाहो का राज हैं जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि मारपीट की घटना के बाद जब कार्यकर्ताओं द्वारा थाने में जाकर इसकी शिकायत की गई तो दोषी व्यक्ति के ऊपर कोई कार्यवाही न कर उल्टे कार्यकर्ताओं को धमकाया गया गया।  ..शेष 👇 नीचे…
भाजयुमो अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि : कल तखतपुर में घटी घटना के विरोध में प्रदेश के समस्त मंडलों में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला जलाया गया प्रदेश की कांग्रेस सरकार गुंडों और माफिया को संरक्षण दे रही है उसी का नतीजा है कल के तखतपुर की घटना,कांग्रेस के नेताओं द्वारा छात्रों के साथ की गई मारपीट अत्यंत निंदनीय है और जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नही हो जाती भाजयुमो सड़क की लड़ाई जारी रखेगी।    ….शेष 👇 नीचे…

तिलक देवागन ने कहा कि :

तखतपुर क्षेत्र में रिपोर्टर की आवश्यकता है ,….इच्छुक युवक युवती – संपर्क करे…9406414023 पर

स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र को फेंक कर हजारों विद्यार्थी का अपमान  : तखतपुर सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यार्थी परिषद का वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र को फेंक कर हजारों विद्यार्थी का अपमान किया है जिसे लेकर भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जीवन लाल पांडे त्रेतनाथ पाण्डेय कृष्ण कुमार साहू धनंजय क्षत्रिय राज अभिषेक पांडे अनिल ठाकुर प्रदीप कौशिक नैन लाल साहू विवेक पांडेय अजय यादव कोमल सिंह ठाकुर राजा दुबे केशव शर्मा संतोष कश्यप ऋषि मुनि पटेल दिनेश राजपूत सरजू यादव राघवेंद्र पांडे अमित यादव सोहन कश्यप सूर्या कश्यप राकेश तिवारी हेमंत पटेल ईश्वर देवांगन प्रतिभा देवांगन मालती यादव काशी देवांगन नोहर ठाकुर शुभम छत्रिय आरती डड़सेना आयुष ठाकुर प्रमोद ठाकुर ओमकार सोनी माधव देवांगन अरुण चौहान अजय यादव भरनी अभिलाष लोनिया राकेश यादव विक्की यादव सागर पटेल राज साहू अंशु गुप्ता विलोचन देवांगन अनुभव शुक्ला ओम प्रकाश कौशिक प्रीतम कौशिक टीकम कौशिक दिनेश पांडे लव पांडे पंकज साहू शुभम क्षत्रिय मोहन पाण्डेय संदीप साहू प्रकाश पाटले अभिषेक ठाकुर टीकम कौशिक राजा साहू ओमप्रकाश कौशिक विक्की यादव सहित तखतपुर विधानसभा के सैकड़ों की संख्या लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version