Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

परिजनों से नाराज छात्र ने लगाई फांसी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, मोबाइल बना मौत का कारण? जाँच में जुटी पुलिस

सरगुजा : छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा क्षेत्र में मोबाइल की लत के चलते एक नाबालिग छात्र ने खुदखुशी कर ली। यह मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेशपुर गांव का है। यहां 9वीं कक्षा के छात्र को परिजनों ने अधिक मोबाइल इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई, तो नाराज बेटे ने जंगल में जाकर फांसी लगा ली ।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची, इस दौरान पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिक छात्र की पहचान विक्रम सिंह, पिता संग्राम सिंह, निवासी-कसाईडीह के रूप में की गई है। नाबालिग छात्र को अधिकतम समय मोबाइल चलाते देखने पर परिजनों ने उसे डांटा और पढ़ाई करने के लिए कहा।

मिली जानकारी के अनुसार, बेटे को डांटना परिजनों को महंगा पड़ा, नाराज नाबालिक छात्र ने आवेश में आकर महेशपुर के जंगल में पेड़ की टहनी में रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Exit mobile version