Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अमलीपदर में सरपंच सेवन पुजारी ने प्रदेश पर सातवां जिले पर प्रथम स्थान प्राप्त तानिया ताम्रकार के पिता को श्रीफल से किया सम्मानित

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

जिला गरियाबंद मैनपुर ब्लॉक तहसील कोर्ट अमलीपदर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व सरपंच सेवन पुजारी के नेतृत्व में तानिया ताम्रकार पिता कृष्ण कुमार ताम्रकार को श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया कृष्ण कुमार ताम्रकार ने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ संवाददाता को बताया कि मुझे गर्व है मेरी बेटी तानिया को जो हर साल अच्छे अंक से उत्तीर्ण होकर पास होती है मां पापा का नाम रोशन करती है और मैं यह चाहता हूं कि मेरी बेटी अगर कॉलेज पर भी जाए तो अच्छे से अच्छे अंक में उत्तीर्ण होकर पास होकर आए मैं ईश्वर से कामना एवं प्रार्थना करता हूं कि मेरी बेटी जो चाहे वह हर खुशी उसे प्राप्त हो फिलहाल मेरी बेटी जगदलपुर में है जो नेट की कोचिंग ले रही है भविष्य में अगर मेरी बेटी किसी नौकरी को लेकर उत्साहित हो जल्द से जल्द नौकरी में लगे यही मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं उन्होंने आगे प्रेस रिपोर्टर को कहां की प्रदेश वासियों जिला वासियों क्षेत्रवासियों को जिन्होंने इस परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण नहीं किए हो खूब मन लगाकर पढ़िए और अपने मां-बाप का नाम रोशन कीजिए सभी के लिए दुआ करूंगा मैं अच्छे से अच्छे अंक में उत्तीर्ण हो सभी छात्र छात्राओं को मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं

MOV_0138

प्रेस वार्तालाप पर जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता श्री श्रवण सतपति ने छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ संवाददाता को बताया कि बड़ी गर्व की बात है मेरे गांव हमारे गांव तहसील कोर्ट अमलीपदर हमारा जिला गरियाबंद हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ हमारा देश भारत पर हमारे अमलीपदर की बेटी तानिया ताम्रकार ने प्रदेश पर सातवां जिले पर प्रथम स्थान प्राप्त की है हमें और हमारे क्षेत्रवासियों को बहुत ही बड़ी गर्व की बात है खुशी है कि हमारे गांव की बेटी ने किया प्रदेश जिला क्षेत्रवासी का नाम रोशन शिक्षक दाऊ कृष्ण कुमार ताम्रकार की पुत्री तानिया ताम्रकार ने कर दिया अमलीपदर का नाम रोशन क्षेत्र के लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान की लहरें इस आयोजन कार्यक्रम पर उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्रवण सतपति जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व सरपंच सेवन पुजारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोवर्धन ताम्रकार शिक्षक कृष्ण कुमार ताम्रकार दाऊ अतुल ताम्रकार उपसरपंच बनवा यादव योगेश यादव व्यापारी संघ के सदस्य पवन अवस्थी पंचायत के चपरासी नारायण यादव गणेश नागेश छतरों यादव उपस्थित रहे

Exit mobile version