Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

11 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुई 5 हजार महिलाएं, झांसा देकर वारदात को दिया अंजाम

अंबिकापुर : बलरामपुर जिले में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र आरंभ करने का झांसा देकर 5.5 हजार से ज्यादा महिलाओं से 11 लाख रुपये से ज़्यादा की ठगी कर ली । 200 रुपये पंजीयन शुल्क के नाम पर आरोपी ने आनलाइन माध्यम से अपने एकाउंट पर राशि अंतरित करा लिया । बता दें की पांच माह से अधिक हो गए न तो उसने प्रशिक्षण केंद्र आरंभ किया और न ही पंजीयन राशि वापस की।

आरोपी ने धोखाधड़ी के झांसे में लेकर किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने बिहार के सीलाफलपुर(चौनंगा) बक्सर निवासी सुनील कुमार उपाध्याय के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। घटना की शिकायत चंदननगर रामानुजगंज निवासी कविता सिंह ने बसंतपुर थाने में दर्ज कराई है क्योंकि अक्सर धोखाधड़ी की शिकार ज्यादातर महिलाएं इसी क्षेत्र की हुई है। कविता सिंह को आरोपी द्वारा इस योजना का कथित जिला समन्वयक नियुक्त किया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने जनवरी 2022 से उससे मुलाकात की और बताया कि वह महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र आरंभ करने जा रहा है।बेरोजगार महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार स्थापित करने में मदद करना चाहता है।

प्रत्येक अभियर्थी से 200-200 रुपये पंजीयन शुल्क आनलाइन माध्यम से जमा कराने की बात कही थी। और सिर्फ 200 रुपये देकर सिलाई प्रशिक्षण मिलने की जानकारी पर महिलाओं का उत्साह जगाया और वे आरोपी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर आनलाइन राशि अंतरित करने लगे। कुल 5680 महिलाओं-युवतियों ने 11 लाख रुपये से ज्यादा की राशि जमा कर दी है। बकायदा 142 बैच भी प्रशिक्षण के लिए तैयार कर लिए गए थे। मोबाइल से संपर्क करने पर आरोपी जल्द ही प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ करने आश्वस्त करता रहा लेकिन 6 महीनों से लेकर आज तक सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन नही किया गया है जिससे प्रत्येक अभ्यर्थी को यह विश्वास हो गया है कि उनसे हमारे साथ ठगी की गई है। आरोपी का मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर अभी भी चालू है।

Exit mobile version