शशिकांत सनसनी ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़
रायपुर _फॉरवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़ा खुलासा करते हुए कृषि विभाग में हो रही अनियमितताओं संबंधी लिखित शिकायत कृषि संचालक राहुल देव को सौंपी।
उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और संलिप्तता के चलते कुछ अवैध कंपनियाँ कृषि सामग्री का फर्जी उत्पादन कर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार कर रही हैं। इनके संरक्षण में संभागीय संयुक्त संचालक और उप संचालक स्तर के अधिकारी होने के आरोप लगाए गए हैं।
सिंह ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी कई शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। मामले की गंभीरता देखते हुए कृषि संचालक राहुल देव ने उन्हें कठोर कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
कृषि संचालक ने रायपुर स्थित ए वी के लाइफ क्रॉप साइंस और फार्मर बायो क्रॉप साइंस के विरुद्ध त्वरित जांच एवं कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही, विभागीय अधिकारियों पर भी न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत विधिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।