Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जिले में 500 से ज्यादा डायरिया से पीड़ित, शहर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा डायरिया का प्रकोप, 6 की मौत

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले में डायरिया तेजी से अपना पैर पसार रहा है। और शहर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में इसका भारी प्रकोप देखा जा रहा है। वहीं जिले में अब तक 500 से ज्यादा डायरिया से पीड़ित हो चुके हैं, जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है। वहीं 11 से ज्यादा डेंगू के मरीजों की भी पहचान हो चुकी है।

और ऐसा नहीं है कि शहर में डायरिया का प्रकोप पहली बार हुआ है। इससे पहले भी नगर निगम के तालापारा, टिकरापारा और तारबाहर में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला था। बीते एक महीने से जिले में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है।  जिसमें चांटीडीह, मस्तूरी, बिल्हा के बाद अब शहर से लगे हुए घुटकू भी डायरिया की चपेट में आ रहा है। यहाँ दूषित पानी पीने की वजह से उल्टी, दस्त और बुखार से लोग ग्रसित हैं।

वहीं लगातार डायरिया, डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बता दे कि, शहर के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल सिम्स, जिला अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में मरीज आ रहे हैं। और इधर डॉक्टरों का कहना है कि, इस मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

Exit mobile version