Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पेट्रोल डलवाने के बाद युवक ने की गुंडागर्दी, गंभीर रूप से घायल हुआ कर्मचारी

दुर्ग : भिलाई में जामुल पुलिस थाना के अंतर्गत ओम शांति चौक स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारी की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। उस वीडियो में कुछ लड़कों ने मिलकर पंप कर्मी को इतना मारा की वो पिटाई के कारण बेहोश होकर निचे गिर गया। जामुल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।पेट्रोल पंप के कर्मचारी पी रामा राव ने जामुल पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। उसने अपने आवेदन में यह बताया है कि वो सुभाष मार्केट स्ट्रीट 34 खुर्सीपार में रहता है। ओम शांति चौक पर स्थित पेट्रोल पंप में कर्मचारी है।

बीते 10 अप्रैल 2025 को वो रोज की तरह पेट्रोल पंप में गाड़ियों में तेल डालने का काम कर रहा था।इसी दौरान 5 लड़के अलग-अलग गाड़ी से पंप में पहुंचे। उसमे से एक लड़के ने अपनी बाइक में 510 रुपये का पेट्रोल अपनी गाड़ी में डलवाया और गाड़ी स्टार्ट करके जाने लगा। इस पर रामा राव ने उसे रोका और पैसे देने की बात कही। इतने में वह लड़का नाराज हो गया कि रामा राव से गाली गलौज करने लगा।

जब पंप के कर्मचारी ने उसका विरोध किया तो सभी लड़कों ने दबंगई करते हुए अपने अपने वाहन को वहीं खड़ा किया और उसेक बाद रामा राव को पकड़कर हाथ में पहने हुए कड़े से मारा और मार पिट इतनी बढ़ गयी की कर्मचारी वहीं बेहोश होकर निचे गिर गया। जिसके बाद लड़के गाली देते हुए और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए सभी वहां से चले गए।

Exit mobile version