Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

तरीघाट-अभनपुर रोड में शराब बेचते पकड़ा गया आरोपी, 32 नग शराब जब्त

पाटन : तरीघाट-अभनपुर रोड में शराब बेचते आरोपी पकड़ा गया, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 पौवा देशी मशाला मंदिरा एवं बिकी रकम लगभग 3720 रूपए जब्त किए। पुलिस अधीक्षक (SP) शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक अनंत साहू पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाया जा रहा है।

मुखबीर से जानकारी मिली कि तरीघाट-अभनपुर मैन रोड के पास एक व्यक्ति ज्यादा मात्रा में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। सूचना मिलने पर टीम ने रंगे हाथ आरोपी को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 32 नग देशी मशाला मंदिरा शराब एवं 200 रूपये जुमला 3720 रूपये जब्त किया गया।

आरोपी का कृत्य 34 (2) आब. एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय से रिमांड हासिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में पाटन पुलिस का कार्य सराहनीय रहा है। पाटन विधानसभा क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। गिरफ्तार आरोपी : युगेन्द्र कुमार कुर्रे (24 वर्ष) पिता संतोष कुर्रे साकिन तरीघाट थाना पाटन जिला दुर्ग। 

Exit mobile version