सेवाओं तक पहुँच”: न्यू लाईफ नर्सिंग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर प्रेरणादायक कार्यशाला
बैकुंठपुर। न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर संस्था प्रबंधन के निर्देशानुसार एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था।
थीम पर केंद्रित कार्यशाला कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. प्रिंस जायसवाल ने समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य दिवस के महत्व और उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला में डॉ. जायसवाल ने मानसिक रोगों से बचाव और बेहतर मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए कई विशेष बिंदुओं पर जानकारी दी:
* खुलकर बात करना और मन की बातों को एक-दूसरे से साझा करना।
* किसी भी विषय को लेकर ज्यादा तनाव में न आना।
* ध्यान केंद्रित करना और नशे (नशीली दवाओं) के सेवन से बचना।
* खान-पान पर विशेष ध्यान देना।
उन्होंने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित करने और समाज में व्याप्त मिथकों (भ्रांतियों) को कम करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
नृत्य प्रदर्शन और राज्य स्तरीय सम्मेलन में भागीदारी
खुशहाल जीवन जीने की सलाह
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्या डॉ. अंजना सैम्यूल के द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए हर्ष और उल्लास से जीवन व्यतीत करने की सलाह दी और मानसिक स्वास्थ्य को निरंतर बेहतर बनाए रखने के बारे में भी मार्गदर्शन दिया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के उद्देश्य के अनुरूप, यह आयोजन मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके समर्थन में प्रयास करने के लिए न्यू लाईफ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।