वेबडेस्क : बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली बेटी इरा खान (ira khan) ने 18 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग सगाई (engagement) कर ली है। इस दौरान आमिर खान की फैमिली, फातिमा सना शेख, विजय वर्मा समेत कई सेलेब्रिटीज मौजूद रहे थे।
सगाई (engagement) से पहले लव बर्ड्स अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर चुके थे। इरा और नुपुर साथ में कई रोमांटिक फोटोज भी शेयर करते है, जो कई बार वायरल भी हो चुके हैं। आपको यह मालूम हो कि फिटनेस ट्रेनर नुपुर ने हाल ही में इरा खान को प्रपोज किया था। रोमांटिक प्रपोजल देखते इरा भी उन्हें मना नहीं कर पाईं और झट से हां में अपना जवाब दिया। इसके बाद अब कपल ने अपने रिलेशनशिप को एक और स्टेप आगे बढ़ाते हुए सगाई कर ली।