कुम्हारी -से (राकेश सोनकर) : पाटन कुम्हारी मार्ग के परसदा गांव में एक साइकिल सवार 30 वर्षीय महिला पिंकी साहू पति विजय साहू को एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बुरी तरह जख्मी हालत में उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया।
परसदा-कुम्हारी मार्ग में साइकिल सवार महिला को ट्रक ने रौंदा, हालात गंभीर
