Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बाइक वाले के साथ भागी नाबालिग युवती, मौसी के साथ गई थी बारात

रायगढ़ :  मौसी के घर से गई बारात नाबालिग युवती हुई लापता, यह मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है बता दे की बारहद्वार निवासी नाबालिग के पिता ने साेमवार को थाने में नाबालिग के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में यह बताया है कि 15 दिन पहले नाबालिग गर्मी की छुट्टी मनाने अपने मौसी के यहां सूती गई थी।

जानकारी के मुताबिक मौसी के रिश्तेदार के शादी हो रही थी। इस दौरान 11 मई काे नाबालिग मौसी के साथ बारात गई। और दूसरे दिन जब बारात वापस लौटी तो सबसे साथ नाबालिग नहीं आई थी। तब उसके माता पिता को इसकी जानकारी दी गई। परिजनों से नाबालिग को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मिली। आसपास के लोगों ने यह बताया कि नाबालिग को किसी लड़के के साथ बाइक से जाते देखा है। परिजन ढूंढते रहे लेकिन नाबालिग को नहीं मिलने पर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने इस मामला दर्ज किया गया है। पुलिस लगातार नाबालिग को ढूंढने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया की जल्द नाबालिग को बरामद कर लिया जाएगा। गर्मी की छुट्टी के बाद से नाबालिग युवतियों के लापता होने के मामले बढ़ गए हैं। कुछ मामलों में घरवालों की ओर से लेट से शिकायत दर्ज कराने की वजह से पुलिस को पता लगाने में ज्यादा समय लगता है।

Exit mobile version