Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जर्जर स्कूल में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, पढ़ाई कर रहे बच्चे दहशत में

कोरबा : जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत गोढ़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के साथ-साथ शिक्षक भी दहशत के साए में पढ़ते एवं पढ़ाते रहते हैं। स्कूल की जर्जर भवन का छज्जा गाहे-बगाहे गिरता है। अब तक से 3 बार घट चुकी घटना में किसी भी प्रकार से नुकशान नहीं हुई है। परन्तु खतरे को देखते हुए बच्चों के साथ-साथ शिक्षक भी एहतियात बरतने को मजबूर हो गए हैं।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल बीके चक्रवर्ती ने बताया कि भवन बहुत पुराना हो चूका है। कई बार छज्जा गिर गया है, बीते दिनों में भी हादसा हो गया है, बता दे की इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की जा चुकी है। यहां तक की पूर्व कलेक्टर रानू साहू को उनके दौरे के दौरान वस्तुस्थिति से अवगत कराया था, लेकिन अब तक न तो विभाग की ओर से, और न ही प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की गई। समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। और इसका जिम्मेदार कौन

Exit mobile version