Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

9वीं की छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, स्कूल और प्रशासन को नहीं लग पाई भनक, छात्रा के परिजन ? मौन

9वीं की छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, स्कूल और प्रशासन को नहीं लग पाई भनक, छात्रा के परिजन ? मौन

सीतापुर : आवासीय स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया है। इस छात्रा को पेट दर्द की शिकायत पर एक निजी इंस्टीट्यूट (अस्पताल) में अल्ट्रासांउड कराने पर उसके प्रेग्नेंट होने का पता चला.फिर विद्यालय प्रशासन ने छात्रा के अभिभावक को इसकी जानकारी दी। प्रेग्नेंट छात्रा के भाई और भाभी तुरंत पहुंचे और उनकी सहमति से निजी अस्पताल में प्रसव कराया गया।

सीतापुर के आवासीय विद्यालय की छात्रा ने बच्ची को जन्म दे दिया। बताया जा रहा है की यह छात्रा गोंडा जनपद की है। लोक लाज के चलते छात्रा के भाई ने किसी तरह की कार्रवाई करने से मना कर दिया और उसे घर लेकर चले गए। कमलापुर इलाके में एक आवासीय विद्यालय संचालित है। जिसमे 6वी से विद्यार्थियों का प्रवेश लिया जाता है। छत्तीसगढ़ के कई जनपदों के छात्र-छात्राएं यहां अध्ययनरत हैं। बता दे की इस नामचीन आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं की छात्रा (14 वर्ष) के बच्ची को जन्म देने की खबर से हर कोई अवाक है।

छात्रा ने 1 फरवरी को विद्यालय में पेट में दर्द होने की शिकायत की थी। स्कूल से छात्रा के अभिभावक को खबर दी गई। फिर 2 फरवरी की सुबह छात्रा के भाई व भाभी यहां पहुंचे और उसे हिंद अस्पताल लेकर गए। जहाँ अल्ट्रासांउड में छात्रा के साढ़े आठ माह का गर्भ निकल गया। देर रात छात्रा का सामान्य प्रसव कराया गया।

अटरिया के करीब स्थित हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस के सीएमएस डॉ. रवि सिन्हा ने बताया कि रात के 1 बजे छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया है। जिसके बाद 3 फरवरी को छात्रा का भाई अस्पताल से उसे डिस्चार्ज कराकर उसे घर लेकर चला गया। और आवासीय विद्यालय की प्रिंसिपल का कहना है – छात्रा को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर अभिभावक को बुलाकर उनके साथ छात्रा को भेज दिया गया था।

Exit mobile version