Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

चलती कार में ब्लास्ट हुई MI का मोबाइल, युवक की जल गई उंगलियां

फाइल फोटो

बिलासपुर : चलती हुई कार में ड्राइविंग सीट के पास रखे मोबाइल से अचानक धुआं निकला और ब्लास्ट हो गया। तत्काल सूझबूझ दिखाने के चलते गंभीर हादसा टल गया। कुदुदंड बिलासपुर निवासी अमित मिश्रा अपने परिवार के साथ भुवनेश्वर से बिलासपुर वापस लौट रहे थे। शाओमी (XIOAMI – MI) कंपनी का मोबाइल फोन सीट के बगल में स्टेयरिंग के पास रखा हुआ था।

दोपहर के एक बजे वे सतकोशिया टाइगर रिजर्व के पास से गुजर रहे थे, इस दौरान मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया। उन्होंने देखा फोन से धुआं उठ रहा है और वह फट कर जल रहा है। गाड़ी को किनारे कर के सभी तुरंत बाहर निकले। गाड़ी चला रहे अमित मिश्रा ने तुरंत जलते हुए मोबाइल फोन को उठाया और उसे बाहर की ओर फेंक दिया।

इस दौरान वहां के कुछ लोग आसपास के खेतों में काम कर रहे थे, वे सभी वहां पहुंच गए। जलते हुए फोन को उठाने से अमित मिश्रा की उंगलियां भी जल गई थी। लेकिन गंभीर हादसा टल गया। फोन को उन्होंने करीब 9 महीने पहले बिलासपुर से ही खरीदा था।

Exit mobile version