Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सिद्ध शक्तिपीठ माँ भगवती महामाया मंदिर, घुटकू में शारदीय नवरात्रि महोत्सव की धूम

सिद्ध शक्तिपीठ माँ भगवती महामाया मंदिर, घुटकू में शारदीय नवरात्रि महोत्सव की धूम

घुटकू (भोजराज पटेल) बिलासपुर :  सिद्ध शक्तिपीठ माँ भगवती महामाया मंदिर, घुटकू में इस वर्ष शारदीय नवरात्रि महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और धार्मिक उत्साह के साथ किया जाएगा। मंदिर प्रबंधन समिति ने तैयारियों की शुरुआत कर दी है। यह पावन पर्व दिनांक 22 सितम्बर 2025 से 01 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाएगा।

मंदिर के मुख्य पुजारी श्री अंकित गौरहा ने जानकारी दी कि प्रथम दिवस प्रातः अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत घट स्थापना एवं ज्योति कलश प्रज्ज्वलन संपन्न होगा। इसके बाद प्रतिदिन माँ के नौ रूपों की विशेष पूजा, श्रृंगार, भजन-कीर्तन एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा। नवरात्रि के पावन अवसर पर दूर-दूर से आने वाले भक्तगण माँ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

इस वर्ष मंदिर समिति ने भक्तजनों के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की हैं। मंदिर परिसर की साफ-सफाई, सजावट, विद्युत व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए विशेष टीम गठित की गई है। समिति के अध्यक्ष श्री मुकेश पाठक के नेतृत्व में कार्यक्रमों का संपादन किया जा रहा है। कोषाध्यक्ष श्री किशोर पटेल, सचिव श्री रवि सोनी, सहसचिव श्री भोजराज पटेल सहित सभी पदाधिकारी व सेवकगण लगातार सक्रिय हैं और सभी तैयारियों की प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं।

पूर्व वर्षो के भांति कृष्णा सोनी किशोर पटेल सचिव रवि सोनी सहसचिव श्री भोजराज पटेल का योगदान सराहनीय है। वे मंदिर परिसर में साफ-सफाई अभियान, श्रद्धालुओं के लिए बैठने एवं जलपान की व्यवस्था, भंडारा आयोजन की रूपरेखा तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में युवाओं की टीम लगातार तैयारी में जुटी हुई है जिससे इस बार भक्तों को और अधिक सुविधाजनक एवं भव्य वातावरण में दर्शन लाभ प्राप्त होगा।

नवरात्रि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन दुर्गा देवी भजन संध्या एवं विशेष आरती का आयोजन होगा। महाअष्टमी के दिन हवन एवं कन्या पूजन, नवमी पर विशाल भंडारा तथा महाविसर्जन शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

मंदिर समिति ने समस्त श्रद्धालुओं, नगर एवं आस-पास के ग्रामवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर माँ भगवती महामाया का आशीर्वाद प्राप्त करें तथा इस धार्मिक पर्व को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध संस्थान द्वारा किया गया है l उक्त जानकारी भोजराज पटेल द्वारा दी गयी है

Exit mobile version