Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

8 जवान और 1 ड्राइवर शहीद, सीएम साय ने कहा-नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी लड़ाई मजबूती से रहेगी जारी

बीजापुर : छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ी हिंसक घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने बीजापुर के कुटरू-बेदरे सड़क पर IED ब्लास्ट किया है। वहीं इस बड़ी घटना में दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए । इस दिल दहला देने वाले IED ब्लास्ट की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। सभी नेताओं से इस घटना की कड़ी निंदा की है।

बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि, यह घटना बीजापुर के कुटरू-बेदरे मार्ग पर ग्राम अंबेली के पास हुई है। नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। 6 जनवरी को लगभग 2:15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अंबेली के पास माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ा दिया गया, जिसमें दंतेवाड़ा डीआरजी 8 जवान और एक ड्राइवर कुल 9 के शहीद हो गए ।

नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

सीएम साय ने इस घटना पर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि, बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित 1 वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। बस्तर क्षेत्र में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।

हमारी सरकार नक्सलवाद के खिलाफ नहीं झुकेगी – डॉ. रमन सिंह

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, नक्सल के खिलाफ जब जब बड़े-बड़े ऑपरेशन चलाए जाते हैं, वे कायराना हरकत करने पर उतारू हो जाते हैं, और ब्लास्ट कर के जवानों को नुकसान पहुंचाते हैं। और अबतक सामने आई जानकारी अनुसार हमारे 10 जवान शहीद हुए हैं। इस घटना में शहीद जवानों के प्रति हम शोक व्यक्त करते हैं और उनके परिवार को इस तक्लीक को सहने की भगवान शक्ति दे। भाजपा की डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद के खिलाफ गंभीर कदम उठा रही हैं। नक्सलियों के इस कायराना हरकत से सरकार डरने और झुकने वाली नहीं हैं। नक्सलियों के खिलाफ कठोरता से आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Exit mobile version