Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

तेंदुपत्ता संग्रहण लक्ष्य का 70 प्रतिशत पूर्ण – कल्याण सिंह कपिल

45 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान किया जायेगा …

गरियाबंद। जिले की 70 प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों में विगत 28 अप्रैल से तेंदुपत्ता संग्रहण कार्य प्रारम्भ किया गया है। इस वर्ष 83000 मानक बोरा खरीदी लक्ष्य रखा गया है। जिला वनोपज सहकारी समिति के अध्यक्ष कल्याण सिंह कपिल के अनुसार अब तक 70 प्रतिशत संग्रहण लक्ष्य हासिल किया गया है। कपिल आज झिथरीडूमर , तांवरबहरा संग्रहण केंद्रों में निरीक्षण के लिये पहुंचे थे। उन्होंने पत्तों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही है।

विदित हो कि इस वर्ष तेंदुपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 5500 रु प्रति मानक बोरा निर्धारित किया गया है। जबकि खरीदी लक्ष्य 83000 मानक बोरा रखा गया है। विगत वर्ष गरियाबंद जिले में 77606.433 मानक बोरा तेंदुपत्ता का संग्रहण किया गया था।
आपको बताते चलें कि विगत वर्ष तेंदुपत्ता संग्राहकों को 31 करोड़ 04 लाख से अधिक रुपयों का भुगतान किया गया था, जबकि इस बार 45 करोड़ रुपये से अधिक राशि का भुगतान किया जायेगा।

Exit mobile version