Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अरनपुर हमले में 7 नक्सली गिरफ्तार, 10+1 जवान हुए थे शहीद

अरनपुर हमले में 7 नक्सली गिरफ्तार, 10+1 जवान हुए थे शहीद

दंतेवाड़ा/संतोष देवांगन : विगत दिनों अरनपुर के पेडका चौक में 26 अप्रैल को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आइईडी ब्लास्ट में 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अरनपुर में धारा 147, 148, 149, 307, 302, 427, 120 (बी) 25,27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विपअधि0, 13(1), 38(2), 39(2) वि0वि0क्रि0नि0अधि0, धारा 8 (1), (3), (5) छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था।



आपको बता दे कि पिछले दिनों पुलिस ने इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड नक्सली की फ़ोटो भी जारी की थी। फिलहाल पुलिस मास्टरमाइंड नक्सली की तलाश कर रही है। वही दंतेवाड़ा पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है l वही चारों आरोपी प्रतिबंधित CPI माओवादी संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। इसके आलावा 3 नाबालिग का भी घटना में सम्मिलित थे, जिन्हें रिमाण्ड पर बाल सुधार गृह भेजा गया है ।



दन्तेवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घटना के संबंध में की गई पूछताछ पर कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिसको लेकर विवेचना में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। व क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त माओवादी एवं संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही हैं।



Exit mobile version