Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

रायपुर पुलिस की कार्यवाही, लाखो के सट्टा-पट्टी समेत 7 सटोरी गिरफ्तार

रायपुर : जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक निर्देश दिये है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सट्टा संचालन करने वाले 7 सटोरियों को गिरफ्तार कर 50,760 रूपये, 3 नग मोबाईल फोन तथा सट्टा-पट्टी जब्त किया गया। सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई। सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

  1. रईस अली (30 वर्ष) पिता फकीर अली कचना चंडी नगर निवासी
  2. पवन कुमार (30 वर्ष) पिता टिके राम विजयनगर निवासी
  3. नीलाम्बर सोनी (40 वर्ष) पिता लम्बोदर सोनी अवंती विहार अमर नगर निवासी
  4. समीर तिवारी (37वर्ष) पिता मुन्ना तिवारी एनआईटी सर्वेंट क्वार्टर, थाना सरस्वती नगर , रायपुर निवासी
  5. विश्राम यादव (65वर्ष) पिता तनु यादव कोटा थाना सरस्वती नगर निवासी
  6. अमन बख्शी (32 वर्ष) पिता राकेश बख्शी आदिवासी काॅलोनी कुशालपुर रायपुर निवासी
  7. धनेश कुमार उर्फ राजा सेन (29 वर्ष) पिता स्व. गोकर्ण सेन गणपति नगर चंगोरा भाटा रायपुर निवासी
Exit mobile version