Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कातिल ने खेत जा रही महिला का काटा दोनों पैर, चांदी के कड़े लेकर हुआ फरार, पुलिस को तलाश

खेतिहर महिलाएं सावधान..?  ‘कातिल खेत जाने वाली महिलाओं के हांथ – पैर काटकर निकाल लेते है चांदी के कड़े’ पुलिस को आरोपी की तलाश   

ब्यूरों रिपोर्ट 

राजसमंद – जयपुर के बाद अब राजस्थान के राजसमंद में खेत पर जा रही महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े निकालने की घटना सामने आई है. विरोध करने पर महिला के गले पर भी वार किया गया जिसकी वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के अमरतिया गांव में सोमवार को 45 साल की कंकूबीई का शव खेत में लहूलुहान पड़ा मिला. धारदार हथियार से दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े निकाले हुए थे और पूरे शरीर पर घाव के निशान थे. ऐसा लग रहा था कि लुटेरे से महिला ने काफी संघर्ष किया।

पत‍ि को खाना देने खेत पर जाने न‍िकली थी मह‍िला
कंकूबाई सुबह-सुबह अपने पति को खाना देने के लिए खेत जाने निकली थी मगर जब पत्नी खेत पर नहीं पहुंची और पति भूखे घर आया तो बच्चों ने बताया कि वह तो सुबह ही खाना लेकर खेत जाने के लिए निकल गई थी। तब परिजन तलाशने निकले तो देर रात तक कहीं कोई सूचना नहीं मिली. उसके बाद चारभुजा थाने में गुमशूदगी की सूचना दी. सुबह पुलिस को सूचना मिली कि खेत में पेड़ के नीचे एक महिला का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने हत्या और लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
पैर काटकर चांदी के कड़े निकाल ले गया कात‍िल
राजसमंद एसपी शिवलाल ने बताया कि पुलिस ने नाथद्वारा और अरमतिया चारभुजा की हत्या के संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है,ग्रामीणों ने बताया कि एक संदिग्ध को घटनास्थल पर देखा था जिसकी जल्दी ही गिरफ्तारी होगी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जयपुर में इसी तरह से खेत में पशु चरा कर आ रही एक महिला के पैर काटकर चांदी के कड़े निकाल लिए थे. राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में महिलाएं पैरों और हाथों में चांदी के कड़े पहनती हैं.
Exit mobile version